आज भी विराट को याद है न्यूजीलैंड से विश्वकप में मिली हार, कल होंगे आमने-सामने

ख़बरें अभी तक । विश्व कप में न्यूजीलैंड से हार आज भी विराट कोहली को याद है. इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. शुक्रवार को दोनों टीमों के मध्य टी-20 का पहला मुकाबला खेला जाना है. मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप की हार आज भी उन्हें याद है, लेकिन शुक्रवार को वह न्यूजीलैंड के खिलाफ बदले की भावना उनके दिमाग में नहीं होगी. खिताब की प्रबल दावेदार रही भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने विश्व कप सेमीफाइनल में 18 रनों से हराया था. उसके बाद दोनों टीमें शुक्रवार से यहां शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ेंगी.कोहली ने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘आप बदले के बारे में सोचना भी चाहें, तो ये इतने अच्छे लोग हैं कि आप वैसे सोच ही नहीं सकते.’ उन्होंने कहा,‘हमारी इनसे खूब छनती है और सिर्फ मैदान पर ही हम प्रतिस्पर्धी होते हैं. जैसा कि मैंने इंग्लैंड में भी कहा था कि यह ऐसी टीम है जिसने दूसरों के सामने मिसाल रखी है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैसे खेलना चाहिए.’कोहली ने कहा कि वे खेल के महान दूत हैं. वे हर गेंद पर और हर मैच में अच्छा खेलना चाहते हैं, लेकिन ऐसा बर्ताव कभी नहीं करते जो मर्यादा के बाहर हो.’