तकनीकी के इस दौर में शाओमी बनी लोगों की पहली पसंद,अब तक कर चुकी है कई प्रोडक्टस लॉन्च

खबरें अभी तक। शाओमी ने बीते समय में अपना वायरलेस माउस भी पेश किया था। यूजर्स को इस माउस में पांच फिजिकल बटन और टू-वे स्क्रॉल वील का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इस डिवाइस में आरएफ 2.4 गीगा हर्ट्ज प्रोटोकॉल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही  इस माउस की कीमत 499 रुपये रखी गई है।

शाओमी का रेडियो वाला पावर बैंक के बारें में बात करें तो यूजर्स इस पावर बैंक के जरिए फोन और अन्य डिवाइस चार्ज करने के साथ गाने सुन सकते है। वहीं यूजर्स को इस डिवाइस में दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट्स का इस्तेमाल कर सकते है। इस पावरबैंक में 10,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही रेडियो वाले पावरबैंक की कीमत 138 चीनी युआन (करीब 1,408 रुपये) है। जानकारी दें दें कि कंपनी इससे पहले हैंड वॉर्मर वाला पावर बैंक ग्लोबल लेवल पर उतार चुकी है।

शाओमी समय समय पर ऐसे ही कई स्पेशल गैजेट्स मार्किट में नई तकनीक के साथ उतारती रहती है। शाओमी ने फोन से अलग अब तक कई अन्य प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए है। वहीं इस तरह से ये कंपनी दिनोंदिन तकनीकी के इस दौर में अपने ग्राहकों के लिए कुछ ना कुछ पेश करती रहती है।