शाओमी ने भारतीय बाजार में उतारी अपनी Mi Motion-Activated Night Light 2,इन खास फीचर्स से है लैस

खबरें अभी तक। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में स्मार्ट लाइट एमआई मोशन एक्टिवेटेड नाइट लाइट 2 को भारत में लॉन्च किया है। बता दें कि इस स्मार्ट लाइट में यूजर्स को मोशन सेंसर दिया गया है, जो किसी भी चीज को डिटेक्ट कर लाइट को ऑन कर देता है। इस लाइट की खूबी ये है कि अगर आप अपने कमरे में जाएंगे, तो लाइट अपने-आप ऑन हो जाएगी और आपके बाहर आते ही लाइट कुछ सेकेंड के बाद बंद हो जाएगी। कंपनी ने इस स्मार्ट लाइट की कीमत 599 रुपये है।

Mi Motion-Activated Night Light 2 की अन्य जानकारी- यूजर्स शाओमी की इस लाइट को अपने कम्फर्ट के हिसाब से कहीं भी लगा सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को इस लाइट में दो ब्राइटनेस लेवल दिए गए है। वहीं यह लाइट 360 डिग्री पर रोटेट होगी। लेकिन, इस लाइट को रोजाना इस्तेमाल होने वाली एलईडी लाइट्स की तरह इस्तेमाल नहीं किया कर सकते है। साथ ही  ग्राहक इस लाइट को कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीद पाएंगे। महत्वपूर्ण जानकारी ये है कि इस स्मार्ट लाइट में AA साइज की बैटरी का इस्तेमाल होता है।