बेटे ने पिता पर लिखा ऐसा निबंध कि अब सरकार से मिलेगी आर्थिक मदद, जानिए क्यों ?

ख़बरें अभी तक। महाराष्ट्र से एक अनोखा मामला सामने आया है। मामला महाराष्ट्र के बीड का है। यहां पर एक चौथी कक्षा के छात्र ने स्कूल में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अपने घर की व्यथा लिखी और उसका यह निबंध इतना वायरल हुआ कि सामाजिक न्याय मंत्री के पास जा पहुंचा। इसी के चलते अब सामाजिक न्याय मंत्री ने उसे आर्थिक मदद का देने का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक बीड जिले के जिला परिषद स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

स्कूल ने अध्यापकों ने बच्चों को ”मेरे पिता” विषय पर निबंध लिखने को कहा। जिसके बाद चौथी कक्षा के मंगेश वाल्के ने निबंध में अपने घर की पूरी कहानी लिख दी। मासूम से मंगेश ने लिखा, ”मेरे पिता कहते थे पढ़ लिखकर साहब बनना, लेकिन साल भर पहले मेरे पिता की टीबी से मौत हो गई। पिता की मौत के बाद मैं और मेरी मां खूब रोये। तब बहुत से लोग हमारे घर आये थे, पर अब कोई भी हमारी मदद नही करता। मां अपंग है ( दिव्यांग), इसलिए घर का सारा काम अब मुझे ही करना पड़ता है” इसके बाद मंगेश का लिखा हुआ निबंध इस कदर वायरल हुआ कि सीधे राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री के पास पहुंच गया और फिर इसके बाद मंत्री जी ने मदद का सरकारी आदेश भी जारी कर दिया। अब वह मंगेश का खर्चा तब तक उठाएंगे, जब तक वो नौकरी नहीं करने लगता ।