दिल्ली से वापिस शिमला लौटे सीएम जयराम, कहा मंत्रिमंडल में विस्तार जल्द

ख़बरें अभी तक । दिल्ली दौरे पर गए सीएम जयराम ठाकुर आज वापिस शिमला लौट आए है. शिमला पहुंचने के बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान मंत्रीमंडल में विस्तार को लेकर सीएम ने कहा कि जल्द ही कैबिनेट में विस्तार किया जाएगा. बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए सीएम जयराम दिल्ली गए थे. नए प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद अब हिमाचल कैबिनेट में विस्तार किया जा सकता है. जयराम कहा पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए व्यस्तता थी, इसके साथ साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी था.जिस कारण मंत्रिमंडल विस्तार करना संभव नहीं हो रहा था. अब राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा अध्यक्ष पद का चुनाव हो चुका है. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार शीघ्र किया जाएगा.किशन कपूर के सांसद चुने जाने के बाद एक मंत्री पद खाली हुआ था, जबकि मंडी संसदीय सीट से पुत्र आश्रय शर्मा को कांग्रेस पार्टी का टिकट मिलने के बाद अनिल शर्मा ने मंत्री पद छोड़ दिया था. अब विधानसभा अध्‍यक्ष डॉक्‍टर राजीव बिंदल के प्रदेश भाजपा का मुखिया बनने से एक मंत्री पद और खाली होने के कयास हैं.