सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए सरकार उठाएगी बड़ा कदम, 9वीं से 12वीं कक्षा तक किताबें मिलेगी फ्री

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. सरकार 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के विधार्थियों को अब सरकार मुफ्त में किताबें देने की तैयारी में हैं। वहीं पहली से आठवीं कक्षा तक के विधार्थियों को पहले से ही किताबों के साथ- साथ स्कूल बैग, स्टेशनरी व स्कूल की वर्दी निशुल्क दी जा रही हैं।

बता दें कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में फिलहाल 12वीं कर 6 लाख 19 हजार 256 विधार्थी पढ़ाई करते हैं। जिनके लिए मुफ्त किताबों के लिए सरकार की तरफ से 41 करोड़ 47 लाख 57 हजार 450 रूपये की मंजूरी मिली हैं।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2019 के अंदर निशुल्क शिक्षा के दायरे को आठवीं से बढ़ाकर 12वीं तक करने की अपील की गई हैं।