Maruti Suzuki Celerio BS-6 हुई भारतीय बाजार में लॉन्च,जानें शुरूआती कीमत

खबरें अभी तक। कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने भारत में अपनी नई Maruti Suzuki Celerio BS-6 लॉन्च कर दी है। चलिए तो अब हम आपको बताते है इसके इंजन और पावर से जुड़ी ये खास जानकारी, Maruti Suzuki Celerio में 998cc 3 सिलेंडर वाला BS-6 K10B पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि 6000 Rpm पर 50 kW की पावर 3500 Rpm पर 9 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं अगर ट्रांसमिशन की के बारें में बताए तो सेलेरियो का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। दूसरी ओर माइलेज की बात करें तो यह कार पेट्रोल में 21.63km का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं CNG में 31.76 km का माइलेज देती है।

ब्रेकिंग सिस्टम से जुड़ी जानकारी के बारें में बताए तो मारुति सुजुकी सेलेरियो के फ्रंट में वेंटेलेडिट डिस्क ब्रेक दिया हुआ है। वहीं रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो Maruti Suzuki Celerio के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ कपल्ड टोर्शियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन दिया गया है। इस कार में इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग दिए गए है।

डाइमेंशन के बारें में कहे तो Maruti Suzuki Celerio की लंबाई 3695 mm, चौड़ाई 1600 mm, ऊंचाई 1560 mm, व्हीलबेस 2425 mm, ट्रैड फ्रंट 1420 mm, ट्रैड रियर 1410 mm, मिनिमम टर्निंग रेडिएस 4.7 मीटर, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर, लगैज कैपेसिटी 235 लीटर, फ्यूल टैंक 35 लीटर और कुल वजन 1250 किलो है। अगर कीमत की बात करें तो नई BS-6 Maruti Suzuki Celerio की शुरुआती कीमत 4,41,200 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) रखी गई है।