उत्तराखंड में ई-ऑफिस की शुरुआत, अब मरीजों के परिजनों को नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिसों के चक्कर

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड में ई-ऑफिस की शुरुआत कर दी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में ई-कैबिनेट के बाद ई-ऑफिस को लांच किया। ई-ऑफिस होने से योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिलने की भी उम्मीद की जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि विवेकाधीन कोष के तहत इलाज कराने वाले परिवारों के खाते में बिना किसी देरी के पैसा पहुंचाया जाएगा।

जिससे जनता को सही समय पर सही इलाज मिल सके। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही सरकार कुछ अस्पतालों को भी ई-ऑफिस प्रक्रिया का हिस्सा बनाएगी ताकि किसी भी इलाज के दौरान अस्पतालों को पैसा दिया जाए और मरीज के परिजनों को ऑफिसों के चक्कर ना काटने पड़े।