बिरेंद्र सिंह के राज्यसभा से इस्तीफे के बाद 2 सीट हुई खाली, तो एक सीट अप्रैल में होगी खाली, जानिए

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद बिरेंद्र सिंह ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है.उनका कार्यकाल अगस्त 2022 तक था। अपने बेटे के लिए मांगी गई सांसद की टिकट के बाद उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था.

बता दें कि अब हरियाणा की तरफ से राज्यसभा में तीन पद खाली है. जिसमें रामकुमार कश्यप पहले ही इस्तीफा दे चुके है जो INLD के खाते से राज्यसभा पहुंचे थे, वहीं बिरेंद्र सिंह का भी इस्तीफा मंजूर हो चुका है.

वहीं कांग्रेस से राज्यसभा की सदस्य कुमारी सैलजा का कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है। ऐसे में 3 सीटें खाली हो जाएंगी। इनमें से 2 पर आम चुनाव व एक पर उपचुनाव होगा। इधर, अब चर्चा है कि बीरेंद्र सिंह को संगठन में कोई पद दिया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार खाली पड़ी तीन सीटों में से 2 भाजपा-जजपा गठबंधन और 1 कांग्रेस के खाते में जा सकती है। कुल 90 विधायकों में भाजपा-जजपा गठबंधन के साथ निर्दलीय समेत 57 विधायक हैं। कांग्रेस के 31 विधायक हैं।