जल्द ही निपटा ले बैंक संबंधित जरुरी काम, क्योकिं लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे सभी बैंक

ख़बरें अभी तक। अगर आपने भी बैंक संबंधित कोई जरुरी काम करना है तो जल्द ही निपटा ले, क्योंकि देश के सभी बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद रहने वाले है। आगामी 31 जनवरी 2020 से 2 फरवरी 2020 तक बैंक बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार 31 जनवरी से बैंक यूनियनों ने दो दिन की हड़ताल की घोषणा की है। यानि 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंक हड़ताल के चलते बंद रहेंगे जबकि दो फरवरी को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसी के चलते आप लगातार तीन दिन तक बैंक का काम नहीं करवा पाएंगे।

एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि हमने 31 जनवरी, 1 फरवरी, 12 13 और 14 मार्च को हड़ताल का आह्वान किया है और इसके बावजूद भी उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। बता दें कि इंडियन बैंक एसोसिएशन ने वेतन में 12.5 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है, जो कि मंजूर नहीं है। बैंक यूनियनों की मांग है कि वेतन में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि की जाए। लेकिन उनकी मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई है। इसलिए देश भर के सभी सरकारी बैंकों में कार्यरत कर्मचारी हड़ताल रहेंगे।