चीन में फैले ‘सार्स वायरस’ से अब तक 220 से ज्यादा लोग प्रभावित, राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बढ़ी चिंताए

ख़बरें अभी तक। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इन दिनों अपने देश में फैले सार्स वायरस से परेशान हैं। यह वायरस चीन में तेजी से फैल रहा है। जिनपिंग ने इस वायरस को काबू में करने के लिए सभी जरूरी उपाय करने का आदेश दिए है। इस वायरस के संक्रमण से अब तक 220 से अधिक लोग प्रभावित हो गए है, वहीं अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि ये वायरस संक्रामक है और तेजी से फैल सकता है।

संक्रामक रोगों पर चीन के एक शीर्ष विशेषज्ञ ने सार्स जैसे वायरस के मनुष्यों के बीच संक्रमण की पुष्टि की है जो देशभर में फैल चुका है और तीन अन्य एशियाई देशों में भी पहुंच चुका है। इस वायरस का सबसे पहला मामला चीन के चर्चित शहर वुहान में सामने आया और एक हफ्ते के अंदर 136 मामले देखे गये जो अभी बढ़कर 220 हो गए हैं।