बर्फबारी और कड़कड़ाती सर्दी के बाद शिमला में आसमान हुआ साफ

खबरें अभी तक। करीब 2 सप्ताह तक शिमला में बर्फबारी और सर्दी के आलम के बाद आज सूर्य देव के दर्शन हुए हैं और शिमला में अच्छी खासी धूप खिली हुई है। साफ आसमान और धूप का शिमला के साथ-साथ बाहर से आए सैलानी भी आनंद ले रहे हैं। न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों ने बढ़ोतरी के साथ लोगों ने राहत की सांस ली है, फिलहाल 2 दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है, उसके बाद पूर्वानुमान जताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में एक बार दोबारा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और प्रदेश में दोबारा मौसम खराब होगा।

ऊंचाई वाले इलाकों में दोबारा से बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है, हालांकि ऊंचाई वाले इलाकों में आज मौसम खराब है और कड़कड़ाती सर्दी का आलम बरकरार है। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो हिमाचल में आज भी संपर्क मार्ग बर्फबारी की वजह से कटे हुए हैं और करीब 120 से ज्यादा चढ़कर बंद है.