स्टिकर्स लवर्स के लिए अच्छी ख़बर, वॉट्सऐप पर बदला Sticker भेजने का तरीका

ख़बरें अभी तक। वॉट्सऐप स्टिकर्स लवर्स के लिए एक अच्छी ख़बर है। अब दोस्तों को स्टिकर्स भेजने का आपको और भी मजा आने वाला है। वॉट्सऐप अब अपने स्टिकर में बदलाव करने की तैयारी में है। WABetaInfo के ट्वीट कर बताया कि वॉट्सऐप ने Animated Stickers पर काम करना शुरू कर दिया है।

ट्वीट में बीटा अपडेट 2.20.10 को लेकर बात कही गई है, जिसमें वॉट्सऐप ऐनिमेटेड स्टिकर को भी स्पॉट किया गया है। इस बात की जानकारी WAबीटाइन्फो ने 6 महीना पहले दी थी और अब एक वीडियो जारी करके यह भी बताया गया कि यह नया स्टिकर फीचर कैसे काम करेगा। बता दें कि ये पहले से मौजूद स्टिकर की तरह ही होगा, मगर मूव करता हुआ दिखाई देगा।

ऐनिमेटेड स्टिकर्स GIF से बिलकुल अलग होगा। अगर आपने फेसबुक के स्टिकर्स का इस्तेमाल किया है तो आप इसे और भी आसानी से समझ सकेंगे। फेसबुक पर आपने देखा होगा के कुछ स्टिकर्स ऐनिमेटेड है, जो कमेंट या मैसेंजर पर सेंड करने पर मूव करते हैं। यह भी ठीक वैसे ही होंगे। जो वॉट्सऐप मैसेज में भेजने पर मूव करेंगे।