शुरू हुई कुंभ की तैयारियां, पुलिस अफसरों को दी जा रही है ट्रेनिंग

ख़बरें अभी तक। कुम्भ महापर्व में एक साल से भी कम का समय बचा है। इसी के चलते पुलिस प्रशासन ने कुम्भ की तैयारियां शुरू कर दी है। कुम्भ में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा को देखते हुए कमर कस ली है। इसके लिए कुम्भ में सुरक्षा व्यवस्था के लिए नियुक्त पुलिस अफसरों और कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इसके लिए बाकायदा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में पुलिस अफसरों की पाठशाला शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी कुम्भ पर्व के लिए पूरी पुलिस फ़ोर्स को नियुक्त नही किया गया है। अभी प्रारंभिक चरण में कुम्भ ड्यूटी पर भेजे गए सीओ और उससे ऊपर के स्तर के अफसरों को ही प्रशिक्षण शुरू किया गया है।