तिहाड़ जेल से रिहा हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, तीस हजारी कोर्ट ने सर्शत दी जमानत

ख़बरें अभी तक। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है। बुधवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। बता दें कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से सशर्त जमानत मिली। आजाद को जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि वह चार हफ्तों तक दिल्ली नहीं आ सकेंगे और चुनावों तक कोई धरना आयोजित नहीं करेंगे।

चंद्रशेखर आजाद को 21 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने दरियागंज में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बता दें कि 20 दिसंबर को दिल्ली में जामा मस्जिद परुसर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भीड़ जुटी थी। इसी के चलते चंद्रशेखर भी पुलिस को चकमा देकर इस भीड़ में पहुंच गए थे।