Galaxy Note 10 Lite अगले हफ्ते से प्री आर्डर के लिए होगा उपलब्ध,जानें इसके ये फीचर्स

खबरें अभी तक। CES 2020 में Samsung Galaxy S10 Lite सहित Galaxy Note 10 Lite लॉन्च हुआ था। वहीं अब खबर के मुताबिक, Galaxy Note 10 Lite को अगले हफ्ते से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही फरवरी में इसे रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं अब इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 39,900 रुपये होने की संभावना है।

IANS के हिसाब से Galaxy Note 10 Lite को S Pen के साथ पेश किए जानें की बात सामने आई है। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर भारतीय मार्केट में Galaxy Note 10 Lite को ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा ब्लैक रंग में लॉन्च किए जाने के कयास लगाए जा रहे है। वहीं, Samsung Galaxy S10 Lite को भी 23 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जिसकी कीमत 39,999 रुपये हो सकती है।

अगर बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 394 पिक्सल प्रति इंच है। फोन के निचले हिस्से पर चौड़ा बॉर्डर दिया गया है। यह फोन 2.7 गीगाहर्ट्ज 10एनएम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर एड किया गया है। वैसे इसमें कौन-सा प्रोसेसर दिया गया है इसकी जानकारी का अभी कोई खुलासा नही हुआ है। वहीं अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

बता दें कि फोन में 8 जीबी तक की रैम दी गई होगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। साथ ही दूसरा भी 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। तीसर सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल की बात कहें तो फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का है। फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। बता दें की इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध कराई जा रही है।