iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp लेकर आया ये खास फीचर्स

ख़बरें अभी तक। WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के साथ ही कॉलिंग फीचर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। WhatsApp कॉलिंग में अब कॉल वेटिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। यानी अब आईफोन यूजर्स WhatsApp कॉलिंग के दौरान कोई दूसरी कॉल आने पर उसे भी ऐक्सेप्ट कर सकते हैं और इससे पुरानी कॉल नहीं कटेगी और वो भी जारी रहेगी। इस अपडेट में Call Waiting के साथ प्राइवेसी फीचर पर भी फोकस किया गया है। ये फीचर भी पहले आ चुका है, लेकिन इस फाइनल बिल्ड के साथ अब सभी iPhone यूजर्स को ये फीचर दिया जाएगा।

इस प्राइवेसी फीचर के तहत आप ये कंट्रोल कर सकते हैं कि कौन आपको अपने ग्रुप में ऐड कर सकता है। इसके लिए वॉट्सऐप सेटिंग्स में जा कर अकाउंट सेक्शन में जाना है। यहां से आप प्राइवेसी में जा कर ग्रुप पर टैप करके इसे एनेबल कर सकते हैं। डेटा यूसेज को कम करने के लिए जब आप अपने फोन को लो डेटा मोड में रखते हैं तो वॉट्सऐप से भी ऑटो मीडिया डाउनलोड का ऑफ हो जाएगा। यानी जब तक लो डेटा मोड पर आपका फोन है तब तक वॉट्सऐप पर कोई फोटोज या वीडियोज ऑटो डाउनलोड नहीं होंगे।