उत्तराखंड: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 16 को भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका

ख़बरें अभी तक। पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड अपना कहर बरपा रही है। पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी के बाद कुछ इलाकों में धूप खिली। लेकिन एक बार फिर यहां मौसम में अपना मिजाज बदल लिया है। बात अगर देवभूमि उत्तराखंड की करें तो यहां के हालात भी कुछ ऐसे ही नजर आ रहे है।

सोमवार शाम को राजधानी देहरादून, मसूरी, टिहरी, गैरसैंण समेत कई इलाको पर ओले गिरे और धनोल्टी, चकराता, दुगलबिट्टा, चोपता समेत ऊंचाई वाले स्थानों में ताजा बर्फबारी हुई। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) मौसम साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान पहाड़ में कुछ जगह छिटपुट बारिश की भी संभावना है। जबकि 16 जनवरी को प्रदेश में फिर भारी बारिश और बर्फबारी की भी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 जनवरी को एक बार फिर मौसम अपना मिजाज बदलेगा और प्रदेश में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की आशंका जताई जा रही है।