बिलासपुर: चलती बस में ड्राईवर कर रहा था फोन पर चैटिंग, डीएसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

ख़बरें अभी तक। चलती बस में ड्राइवर के द्वारा मोबाइल फोन पर चैटिंग करने के मामले में पुलिस ने व्यापक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हैं, ताकि दुबारा कोई ड्राइवर इस तरह से बस में सवारियों की जान की परवह किये बगैर मोबाइल चेटिंग न करे। बता दें ये मामला प्राईबेट बस का हैं जो कि छकोह से बिलासपुर श्री नैना देवी जा रही थी और यह बस जब स्वारघाट से नैना देवी के लिए चली  कि रास्ते में ड्राइवर ने चैटिंग शुरू कर दी और किसी यात्री ने इस वीडियो को शूट किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ उसके बाद पुलिस भी हरकत में आई।

डीएसपी संजय शर्मा का कहना है कि बस ड्राइवर का वायरल वीडियो उनके पास आया है और उन्होंने संबंधित थाना स्वारघाट इंचार्ज को आदेश दिया है कि वह उचित कार्रवाई अमल में लाए ताकि कोई भी ड्राइवर द्वारा इस तरह की हरकत ना कर सके। क्योंकि बस में सवारियों की जिम्मेदारी और उन्हें सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाना बस ड्राइवर का फर्ज होता है और फर्ज में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब भी कोई इस तरह का वीडियो बनाता है तो वह पुलिस को भी सूचित करें ताकि मौके पर कार्रवाई हो सके।