राशिफल में जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

मेषः पदोन्नति की संभावना, सरकार से लाभ, धनागमन, प्रतिष्ठित जनों से मित्रता के योग है, चहुंमुखी विकास होगा । गुड़ ,तिल व गेहूं का दान करें।

वृषः सुख साधन बढ़ेंगे। मकान ,वाहन का क्रय अत्यंत शुभ रहेगा। दूध दही सफेद वस्तुओं का दान करें।

मिथुनः परिवार में सदस्यों की वृद्धि, संतान प्राप्ति संभावित, हरी सब्जी या हरे फल मिठाई दान करें…. कंप्यूटर, मोबाइल ले सकते हैं।

कर्कः फ्रिज , AC , वाटर प्योरिफायर या वाटर कूलर खरीदें । सिर पीड़ा, उदर रोग, धन हानि, यात्रा, शत्रुओं से झगड़ा आदि दिखता है । सूर्य को तिल डाल कर जल अर्पित करें।

सिंहः चंद्र सिंह राशि में है… सूर्य की उपासना करें । सरकार से लाभ होगा। ओम् घृणि सूर्याय नमः का जाप करें। सोने के आभूषण खरीदना शुभ

कन्याः जल में तिल डाल कर स्नान करें। नया मोबाइल, ब्रॉड बैंड कनेक्शन, टीवी तथा संचार संबंधी उपकरण खरीदें। क्रेडिट कार्ड या ऋण लेकर कुछ न खरीदें। जल में तिल डाल कर नहाएं।

तुलाः हर तरफ से धन धान्य की प्राप्ति। तिल का उबटन लगाएं। इस अवसर पर चांदी खरीदें और वर्षांत तक मालामाल हो जाएं। खिचड़ी का दान करें।

वृश्चिकः मंगल आपकी राशि में  हैं। रुका धन आने की संभावना। कोर्ट केस में विजय। शत्रु दबे रहेंगे। इलैक्ट्रॉनिक खरीदें। गज्जक , रेवड़ी का दान फलेगा

धनुः शनि, गुरु व केतु आपकी राशि में हैं। शिक्षा क्षेत्र,कंपीटीशन आदि में सफलता। सोने का सिक्का या मूर्ति खरीद कर पूजा स्थान पर स्थापित करें।

मकरः सूर्य व बुध आपकी राशि में बुध – आदित्य योग बना रहे हैं। गरीबों में सवा किलो चावल और सवा किलो  काले उड़द या इसकी खिचड़ी दान करें । तांबे के बर्तन धर्मस्थान पर दान दें।

कुंभः विदेश यात्रा, नेत्र कष्ट, अधिक व्यय, पद की हानि करवा सकता है सूर्य का गोचर। मरीजों को मीठा दलिया खिलाएं।

मीनः मंगल  का भ्रमण धन लाभ, नवीन पद, मंगल कार्य, राज्य कृपा, तरक्की, धन प्राप्ति देता है। वाहन सुख। प्रापर्टी का ब्याना देना या बुकिंग, तिल के लडडू दान दें।