Samsung Galaxy S10 Lite 23 जनवरी को होगा लॉन्च,जानें इसके खास फीचर्स

खबरें अभी तक। Samsung Galaxy S10 Lite का नया टीजर हाल ही में फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया है। टीजर पोस्टर के मुताबिक सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन को भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होना है। इस फोन को CES 2020 के पहले ही लॉन्च किया गया था। यह पिछले लॉन्च हुए Galaxy S10 का ही डाउनग्रेडेड वर्जन है। सैमसंग Galaxy S10 Lite के फ्लिपकार्ट टीजर के मुताबिक इस अपकमिंग डिवाइस में 8GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जा रहा है। वहीं जारी टीजर की मानें तो ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का, सेकेंडरी कैमरा 12MP का और टर्शरी कैमरा 5MP का होगा।

वहीं फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफॉर्म पर Galaxy S10 Lite की लॉन्चिंग को लेकर ये डेडीकेटेड पेज बनाया है। इसमें इसके आने का खुलासा किया गया साथ ही यहां लॉन्च डेट को भी रिवील किया गया है। फ्लिपकार्ट टीजर की मानें तो फोन की लॉन्चिंग 23 जनवरी को होगी। बता दें कि पहले ऐसी चर्चा थी कि इस स्मार्टफोन को फरवरी में लॉन्च किया जाना है।

बता दें कि ई-कॉमर्स साइट द्वारा टीजर पेज पर इंट्रेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। यहां ‘नोटिफाई मी’ बटन को लाइव किया हुआ है। टीजर पेज में कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के बारे में काफी हद तक जानकारी दी गई है। यहां फ्रंट सेंसर को 32MP  का है। कैमरा फीचर्स में सुपर स्टेबल OIS और लाइव फोकस की भी जानकारी का भी खुलासा किया गया है। प्रोसेसर को लेकर यहां बताया गया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ मिलेगा।