रामपुर के फांचा में पंचायत प्रधान का घर जलकर हुआ राख

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के शिमला ज़िला के तहत रामपुर उपमंडल के दूर दराज पन्द्र बीस क्षेत्र के फांचा ग़ांव में रविवार सांय आग लगने से एक मकान जलकर राख हो गया। बता दें इन दिनों यहा बर्फ पड़ी हुई है जिसके कारण न तो ग़ांव तक फायर ब्रिगेड पहुंच सकती थी और न ही पाईप लाईन में बर्फ जमने के कारण पानी। ऐसे में आस पास के लोगों ने बर्फ के गोले फैंक कर आग पर काबू पाने की कोशिश की।

लेकिन लकड़ी के बने तीन मंजिला मकान पर बर्फ फेंक कर काबू पाना लोगों के लिए सम्भव नहीं था। जानकारी के अनुसार यह मकान ग्राम पंचायत फांचा के प्रधान सबेर चंद कश्यप, व उन के भाई नान चंद का बताया जा रहा है। मकान लकड़ी का तीन मंजिला था। जिसमें करीब 12 कमरे बताए जा रहे है। आग लगभग 5:30 बजे सायं लगी। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

बिजली उस क्षेत्र में बर्फबारी के बाद बहाल नहीं हुई है जिस से शॉट सर्किट की कोई संभावना नहीं है। इस आगजनी में नुकसान लाखों रुपए में आंका जा रहा है। राजस्व विभाग नुकसान का जायजा लेकर विस्तृत विवरण तैयार कर रहा है तथा स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है।