पंजाब के साथ-साथ हरियाणा के सिरसा में भी दिखी लोहड़ी की धूम

ख़बरें अभी तक। आज लोहड़ी का पर्व है, पंजाब के साथ साथ हरियाणा में भी लोहड़ी के इस त्योहार की धूम देखने को मिली, सिरसा में पिछले 2 दिनों से अलग अलग जगहों पर लोहड़ी के इस पर्व को अपने अपने ढंग से सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया है, इन तस्वीरों में देखिये कि कैसे लोहड़ी के पर्व को बुजुर्ग युवा महिलाएं सेलिब्रेट कर रही है।सिरसा में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, लोहड़ी के इस त्योहार पर महिलाओं ने पंजाबी बोलियों पर गिद्दा डाला, युवाओं ने ढोल की थाप पर भंगड़ा किया, रीति रिवाज से लोहड़ी का पर्व मनाया गया।

वहीं रेवाड़ी में भी लोहड़ी पर बाजारों में रौनक छाई है। लोहड़ी पर्व पर मूंगफली, रेवड़ी और तिल पट्टी आदि की खूब बिक्री हो रही है। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल इनके दामों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। मूंगफली सौ रुपये से बढ़कर 120, रेवड़ी 60 से बढ़कर 80 और तिल पट्टी 120 से बढ़कर 160 हो गई है। महंगाई के बावजूद भी लोग खरीदारी कर रहे हैं।