फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, लखनऊ समेत कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

ख़बरें अभी तक। सर्दियों के इस मौसम में पूरा उत्तर भारत ठंड की मार झेल रहा है। ठंड इतनी बढ़ चुकी है कि लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो चुके है। वहीं अगर बात करें पहाड़ी इलाकों की तो पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बर्फबारी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। इसी बीच उत्तरप्रदेश में हालात और भी खराब होने की संभावना है, मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा है कि पश्चिमी यूपी में बारिश के बहुत ज्यादा आसार है। प्रदेश में हवाओं के बदलते रुख की वजह से ठंड का प्रकोप भी बढ़ेगा।

जेपी गुप्ता ने बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर 13 और 14 जनवरी को राजधानी लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने के पूरे आसार हैं। आगामी 1 हफ्ते तक मौसम में किसी भी तरह की तब्दीली देखने को नहीं मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो बदलते मौसम की वजह से किसानों को खासा नुकसान झेलना पड़ सकता है। विभाग के मुताबिक, ओला गिरने की संभावना भी कई इलाकों में बताई जा रही है, जबकि पाला की वजह से किसानों की फसल नष्ट हो सकती है।