चकराता में कई सालों बाद जमकर हुई बर्फबारी, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

ख़बरें अभी तक। देवभूमि उत्तराखंड में लगातार हो रही बर्फबारी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले है। मौसम इतना सर्द है कि लोगों की हड्डियां भी कड़ाके की ठंड में कड़कड़ाने लगी है।पर्वतीय इलाकों में हर तरफ बर्फ ही बर्फ है। मानो कुदरत ने सफेद चादर से पहाड़ो का श्रृंगार कर दिया हो। बर्फ़बारी ने राज्य की तमाम झील झरनों को जमा दिया। इस बीच यहां का नजारा जन्नत से कम नजर नही आता।लेकिन इस सब के बीच एक खास बात यह भी है कि इस बार कुदरत ने अपना खूबसूरत रंग तो दिखाया ही साथ ही कई ऐसे इलाकों को भी खुशी से सरोबार कर दिया। जहां कभी 18, 20 साल से बर्फ ही नही पड़ी थी। नई टिहरी, चकराता, बड़कोट, धार, जैसे इलाकों में भी करीब 20 साल बाद जमकर बर्फ़बारी हुई। बर्फबारी को देख स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे है। कड़ाके की ठंड में भी लोग अपने घरों से बहार निकलकर कुदरत के नजारों को कैमरे में कैद कर रहे।