अब किन्नरों के लिए शगुन लेने की सीमाएं हुई तय

खबरें अभी तक। किन्नरों पर शादी या अन्य किसी समारोह पर आम जनता से बेतहाशा पैसों की डिमांड करने की बात सामने आती है. कई बार लोगों से बदसलूकी भी की जाती है. इन सब से निपटने के लिए राजधानी देहरादून में नगर निगम ने किन्नरों के लिए शगुन लेने की सीमाएं तय की हैं.

अकसर शिकायतें देखने को मिलती हैं कि शुभ कार्य में किन्नर घरों में आकर तमाशा खड़ा करते हैं और आम जनता से बधाई के नाम पर लुट करते हैं। कई बार पैसे न देने पर किन्नर लोगों से बदसलूकी भी करते हैं. जिन पर रोक लगाने के लिए नगर निगम देहरादून के पार्षदों ने एक प्रस्ताव दिया है. जिसके लागू होते ही देहरादून नगर निगम देश का पहला ऐसा निगम बनने जा रहा है. जो किन्नरों को मिलने वाली बधाई की रकम को फिक्स करेगा.

ये शुल्क 500 रूपये से लेकर 2100 रुपये तक हो सकता है. अगर नगर निगम की कमेटी इस प्रस्ताव में शुल्क जल्द निर्धारण करती है तो आने वाले दिनों में आमजनता को बड़ा लाभ होगा. और किन्नरों से परेशान होने वाले लोगों को बड़ी रहत मिलेगी |