टिकटॉक कंपनी ने की ये खास घोषणा,जानें आप भी

खबरें अभी तक। सोशल मीडिया कंपनी टिकटॉक ने बीते बुधवार को घोषणा की है कि वह अपने मंच से उन सामग्रियों को हटाएगी जिनमें धार्मिक, राष्ट्रीयता आदि आधार पर किसी व्यक्ति या समूह के प्रति हिंसा प्रदर्शित करता हो। इसके मद्देनजर कंपनी ने कहा कि वह 13 साल से कम उम्र वाले लोगों के खाते भी हटा देगी।

साथ ही कंपनी ने एक ब्लॉग में कहा है कि वह चाहते हैं कि उपयोक्ता टिकटॉक के दिशानिर्देश को भलिभांति समझे। उन्हें यह भी समझ आये कि हम कब और क्यों सामग्रियों के प्रकाशित होने के बारे में रुकावटें लगाते हैं। वहीं आज प्रकाशित सामुदायिक दिशानिर्देश पहले के संस्करणों की तुलना में उपयोक्ताओं को अधिक विस्तार से समझा पाएंगे। कंपनी ने कहा कि उपयोक्ताओं को बुधवार से इसके बारे में सूचना मिलने लगेंगे।