निर्भया के दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाएगा मेरठ का यह जल्लाद

ख़बरें अभी तक। 7 साल बाद अब निर्भया को इंसाफ मिलेगा, जब उसके चारों दोषी फांसी के फंदे पर लटकेंगे। निर्भया के चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाया जाएगा। बीते मंगलवार को दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने इस मामले चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी कर दिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

दोषियों को फांसी के तख्ते पर लटकाने के लिए जल्लाद तलाशा जा रहा है। लेकिन अब जल्लाद की तलाश पूरी हो चुकी है। मेरठ के पवन ही निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी पर लटकाएंगे। यूपी सरकार ने तिहाड़ जेल प्रशासन की सिफारिश पर अपनी मंजूरी दे दी है।

दरअसल तिहाड़ जेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के डीजी जेल को पत्र लिखकर मेरठ के जल्लाद को तैयार रखने की बात कही थी। मेरठ के जल्लाद पवन ने इस पर कहा- पांच बेटियों का पिता होने के नाते मुझे ऐसे दरिंदों को फांसी देने से बड़ा सुकून मिलेगा। उस बेटी के परिजन को भी सुकून मिलेगा, जिसके साथ इन दरिंदों ने ऐसी हैवानियत की थी। साथ ही इससे समाज में कड़ा संदेश जाएगा कि इस तरह के कृत्यों की सजा सिर्फ मौत होती है।