7 साल बाद निर्भया को इंसाफ, जानिए कोर्ट के फैसले पर क्या बोले निर्भया के माता- पिता

ख़बरें अभी तक। पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले निर्भया कांड में आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनावाई के दौरान कोर्ट ने चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी कर किया है। चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी। मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट के जज ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात की। उसके बाद यह फैसला सुनाया गया है। 22 जनवरी की सुबह दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा और इसी के साथ निर्भया को इंसाफ मिलेगा। कोर्ट के इस फैसले के बाद निर्भया के पिता ने खुशी जताते हुए कहा कि ‘ मैं कोर्ट के फैसले से खुश हूं। दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी।

इस फैसले से ऐसे अपराध को अंजाम देने वालों अपराधियों के मन में डर पैदा होगा’ जबकि अपनी बेटी के लिए पिछले 7 सालों से इंसाफ की गुहार लगा रही निर्भया की मां ने कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि ‘मेरी बेटी को न्‍याय मिल गया, देर से ही सही’। इस फैसले से न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास मजबूत होगा’। बता दें कि साल 2012 में दिल्ली की निर्भया के साथ हुई हैवानियत को आज भी कोई नहीं भूल पाया है। 16 दिसंबर 2012…. कि ये वो ही रात थी जब एक 23 साल की लड़की के साथ दरिंदो ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। वह रोती रही चिल्लाती रही, लेकिन दरिंदों ने उसपर बिल्कुल भी रहम नहीं खाया। अब सात साल बाद निर्भया को इंसाफ मिलेगा।