Yamaha MT-15 BS6 से जुड़ी ये खास जानकारी आई सामने,जानें संभावित कीमत

खबरें अभी तक। Yamaha ने Ray ZR 125 Fi पेश करके एंट्री ली है। वहीं  कंपनी ने अपनी BS6 MT-15 को भी पेश किया जिसे कंपनी फरवरी महीने में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले 4000 से 5000 रुपये तक बढ़ाकर पेश कर सकती है।

वहीं कंपनी ने इस अपडेटेड बाइक में एक साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, स्टैंडर्ड रेडियल रियर टायर और एक नई कलर स्कीम उपलब्ध कराई है। वहीं यामाहा इवेंट के दौरान MT-15 के इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। केवल यही बताया था कि वह अब BS6 से अपडेट हो चुकी है। यह इंजन 18.5 PS की पावर देता है जबकि पहले 19.3 PS की पावर देता था। बड़ी बात ये है कि पावर समान 10,000 rpm पर है।

वहीं दूसरी ओ कहा जा रहा है कि BS6 इंजन वाली R15 V3 की 18.6 PS की पावर की तुलना में यह कुछ ही कम है। यामाहा MT-15 के साथ इस वक्त टॉप-एंड पावर के बजाए मिड-रेंज टॉर्क पर फोकस करने में लगी है। जिसके मुताबिक मौजूदा बाइक 14.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसलिए हम कयास लगा सकते है कि अपडेटेड मॉडल 14.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है। वहीं BS R15 से 14.1 Nm का टॉर्क दिया गया है। लेकिन वहीं दूसरी ओर कंपनी ने अभी इस बारें में टॉर्क की कोई आधिकारिक जानकारी का खुलासा नही किया है।