हमीरपुर में भारी बारिश से तापमान में आई गिरावट, किसानों के खिले चेहरे

ख़बरें अभी तक। ऊपरी पहाड़ों में हो रही भारी बर्फबारी और निचले हिमाचल में बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट आई है। पिछले कल से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जहां निचले हिमाचल में शीतलहर शुरू हो गई है। वहीं पूरा इलाका ठंड की चपेट में आ गया है। इस वक्त हो रही बारिश के कारण जहां प्रदेश में किसानों के चेहरे खिल उठे है तो बारिश के बाद अब किसानों ने भी गेहूं की फसल के लिए बारिश को फायदेमंद करार दिया है।

बारिश के चलते पूरे हमीरपुर जिले में कंपकपाती ठंड से लोग ठिठुर रहे है जो कि दिन भर आग का सहारा लेकर सेकने के लिए मजबूर हो गए है। लोगों का कहना है कि बारिश के बाद ठंड काफी बढ़ गई है और तापमान में काफी गिरावट आई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि फसल के लिए तो बारिश बहुत ही बढिया है और अब सूखी ठंड से भी निजात मिलेगी। उन्होंने बताय कि बारिश होने से मौसम भी बढि़या हो जाएगा।