हरियाणा में फिर बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी शुरू

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदला है। जिसके चलते पंचकूला, चंडीगढ़, अंबाला समेत कई इलाकों में सोमवार सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज सोमवार यानि 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी के बीच प्रदेश के कई इलाकों में आंशिक बादल, हवाओं के साथ कहीं-कहीं पर बारिश होने की आशंका है।

8 जनवरी के बाद फिर प्रदेश में धुंध रहेगी। विभाग के अनुसार मौसम के इस बदले मिजाज से गेंहू की फसल बोने वाले किसानों को काफी फायदा होगा। वहीं सरसों, जौ, चने की फसल के लिए भी यह बारिश फायदेमंद साबित होगा। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते हरियाणा में मौसम में बदलाव हो रहा है।