दुष्यंत ने तो मुझे छोड़ रामकुमार को अपना दादा मान लिया, दुष्यंत INLD में होते को सीएम बनते- ओपी चौटाला

फरलो पर जेल से बार आए पूर्व सीएम ओपी चौटाला आजकल प्रदेश भर का दौरा कर रहे है. इसी के चलते वे आज कर हर जिले में जाकर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे है. इसी कड़ी में ओपी चौटाला ने BJP-JJP सरकार पर निशाना साधा है.

ओपी चौटाला ने कहा है कि यह गठबंधन वाली सरकार 5 साल तक चलने वाली नहीं है। जल्द ही सरकार बिखर जाएगी और हरियाणा में मध्यावधि चुनाव होना तय है।
दुष्यंत को लेकर दादा ओपी चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. ओपी चौटाला ने कहा है कि यदि दुष्यंत इनेलो में जमे रहते ताो सरकार बनती और अगले मुख्यमंत्री वहीं होते। लेकिन दुष्यंत गुमराह हो गए और सीएम की बजाय डिप्टी सीएम बनकर ही रह गए।

वहीं एक बार फिर ओपी चौटाला ने दुष्यंत पर तंज सकते हुए कहा है कि दुष्यंत ने मुझे छोड़कर रामकुमार गौतम को अपना दादा बना लिया था जिसके बाद क्या हुआ सबके सामने है. ओपी चौटाला ने कहा कि रामकुमार ने चौ. छोटूराम को नहीं बख्सा तो दुष्यंत क्या चीज है.