प्रदेश में 6 जनवरी से होगा मौसम में बदलाव, बारिश के साथ चल सकती है तेज हवाएं

एक तरफ जहां ठंड की मार पड़ रही है वहीं पहाड़ों में पड़ी बर्फ ने एक बार फिर से पारा बढ़ा दिया है. वहीं मौसम विभाग ने पहाड़ो में पड़ी बर्फ के बाद मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार हरियाणा में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व खुश्क रहने के बाद 6 जनवरी से मौसम में करवट आने वाली है.

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक प्रदेश में बारिश से तापमान में गिरावट तो आएगी लेकिन धुंध के बढ़ने के आसार है. तो कही गरज के साथ बारिश हो सकती है.