दुष्यंत चौटाला की सोच गलत इसलिए पार्टी से निकाला : ओम प्रकाश चौटाला

खबरें अभी तक। पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी में हर उस दूसरे दल के व्यक्ति का स्वागत है जो जनता के लिए अच्छा कार्य करना जानता है।  यह बात उन्होंने भिवानी में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कहीं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नागरिकता को लेकर बने नए कानून को लेकर देश का हर युवा परेशान है। दुष्यंत चौटाला को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला अब उप मुख्यमंत्री बने हैं यदि उसमें समझ होती तो वे उनके साथ रहकर इनेलो के माध्यम से मुख्यमंत्री बनते।

वही दुष्यंत चौटाला द्वारा उन्हें पार्टी से निकाले जाने के प्रश्न पर ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल में किसी की अनदेखी या उसे पार्टी से तब निकाला जाता है जब उसकी सोच गलत होती है।  इस प्रकार ओम प्रकाश चौटाला ने दुष्यंत की सोच को गलत ठहराया। वही ओम प्रकाश चौटाला ने मंच के माध्यम से कहा कि उनकी सजा पूरी हो चुकी है ,परंतु राजनीतिक कारणों के चलते उनके दिव्यांग व उम्रदराज होने के बावजूद भी उन्हें जेल में रखा जा रहा है।