विधायक बलराज कुंडू की दो टूक, कहा सरकार ने मनीष ग्रोवर के घोटालों की जांच नहीं की तो ले लूंगा समर्थन वापिस

लगता है गठबंधन की सरकार में सबकुछ सही नहीं है. हाल ही में रामकुमार गौतम के बगावती सुर ने जजपा का खेल बिगाड़ा था तो वहीं सीएम और विज में फिर से ठन गई थी. लेकिन इस बार सरकार की मुसीबत आजाद विधायक ने बढ़ा दी है.

महम से विधायक बलराज कुंडू ने भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर खुलकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रोवर ने अपने चहेतों को ठेके दिलवाकर खुद हिस्सेदारी कर रखी है। कुंडू ने करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप लगाए हैं। बलराज कुंडू ने कहा कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। अगर उन पर कार्रवाई नहीं हुई तो सरकार से समर्थन भी वापिस ले लूंगा।

बता दें कि बलराज कुंडू ने पूर्व में मंत्री रहे मनीष ग्रोवर पर कई प्रकार के आरोप लगाए है. कुंडू ने रोहतक दंगो के लिए सीधे तौर पर मनीष ग्रोवर का नाम लिया है. इसके अलावा सड़क घोटाला औऱ चीनी मीलों से सीरा घोटाले तक के आरोप लगाए.