अपनी हल्‍क जैसी बॉडी और लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल के लिए काफी चर्चा में रहता है ये इंसान

ख़बरें अभी तक। अपनी हल्‍क जैसी बॉडी और लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल के लिए कोरिया का ये इंसान काफी चर्चा में रहता है, नाम है जे-योंग हा। इन्‍हें ‘कोरिया का हल्‍क’ कहा जाता है। जे-योंग प्रोफेशनल वेटलिफ्टर और आर्म रेसलर हैं। ये इंस्‍टाग्राम पर महंगे कपड़े, प्राइवेट जेट्स, खूब सारे गहने, हीरे के साथ पोस्ट डालते रहते है। इनकी ये रईसी देखकर आप भी सकते में आ जाएंगे। जे-योंग पिछले दिनों इस वजह से भी चर्चा में आए थे कि इनका नाम हॉलीवुड एक्‍ट्रेस लिंडसे लोहान के साथ जुड़ा था। इस जोड़ी ने तब खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लिंडसे जे-योंग के प्राइवेट जेट पर कई बार नजर आईं थी।

लेकिन दोनों ने एक-दूजे को अच्‍छा दोस्‍त ही बताया। जे-योंग सोशल मीडिया पर अपनी लग्‍जरी लाइफ को खूब शो-ऑफ करते हैं। जे-योंग 5 फीट 4 इंच लंबे हैं। प्रोफेशनल आर्म रेसलिंग के आंकड़ों के मुताबिक, उनका वजन 242.5 lbs यानी करीब 110 किलो है। जे-योंग के बाइसेप्‍स 56 सेमी के हैं, जे-योंग फिलहाल रूस में रहते हैं। इंटरनेट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, जे-योंग सियोल, मास्‍को और दुबई में रहते हैं। कुल मिलाकर वह अपने प्राइवेट जेट से दक्ष‍िण कोरिया, रूस और दुबई आते-जाते रहते हैं।

जे-योंग करीब 12 साल से एक्‍सरसाइज कर रहे हैं। एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने बताया कि आर्म रेसलिंग और पावरलिफ्ट‍िंग में उन्‍हें मजा आता है। जे-योंग कहते है ‘मैं आर्म रेसलिंग के ओपन कैटेगरी में नेशनल चैम्‍प‍ियन हूं। मेरी इच्‍छा एक दिन वर्ल्‍ड चैम्‍प‍ियन बनने की है। बकौन जे-योंग वह 270 किलो के साथ बेंच प्रेस, 340 किलो वजन से डेडलिफ्ट और 320 किलो वजन के साथ स्‍क्‍वाट्स में नेशनल रिकॉर्ड बना चुके हैं।

खास बात यह है कि जे-योंग अपने फूड हैबिट्स को लेकर पूरी तरह बेपरवाह हैं। वह कहते हैं मुझे भारी-भरकम शरीर पसंद है। मैं हर दिन जिम जाता हूं। खूब एक्‍सरसाइज करता हूं। मैं ताकत पाने के लिए एक्‍सरसाइज करता हूं। मैं खूब सारा पिज्‍जा खाता हूं, हैमबर्गर और नूडल्‍स भी खूब खाता हूं। ताकत के लिए मैं प्राकृतिक भोजन लेना ज्‍यादा पसंद करता हूं। वहीं अपने फिटनेस गोल पर उन्‍होंने जवाब दिया, मैं एक दिन बेंच प्रेस में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं।

जे-योंग को कहते हैं, मुझे सूट पहनना पसंद है। लेकिन मेरा शरीर बहुत बड़ा है, इसलिए मुझे जल्‍दी कपड़े फिट नहीं आते। मैंने एक पर्सनल टेलर रखा हुआ है। जे-योंग के पास एक कुत्ता भी है। जिससे वे रूस से खरीदकर लाए थे। यह हर दिन 9 चिकन खाता है और उसका वजन 103 किलो है। यह कुत्ता Caucasian Ovcharka ब्रीड का है इसका आकार बहुत बड़ा है। जे-योंग ने इसका नाम Taeja रखा है।