CAA-NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी, दिल्ली में मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक शांतिपूर्ण मार्च

ख़बरें अभी तक। देशभर में CAA व NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. देश के कुछ राज्यों में यह प्रदर्शन रूकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को दिल्ली में CAA के खिलाफ दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय के बाहर बल्कि जामा मस्जिद, मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक शांतिपूर्ण मार्च भी चल रहा है. राजधानी में कई जगह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन चल रहा है और कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी ये विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेंगे जब तक केंद्र सरकार ये कानून वापस नहीं ले लेती.मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक हो रहे मार्च में प्रदर्शनकारियों ने विभिन्न तरह के नारे लिखे बैनर व प्लकार्ड ले रखे हैं. इन पर कई महान रचनाकारों जैसे पाश, फैज-अहमद-फैज व अन्य की शायरियां व कविताएं लिखी हैं. देश में जब से CAA कानून बना है इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे है. देश की राजधानी दिल्ली में इस कानून के खिलाफ काफी प्रदर्शन हो रहा. इसके साथ ही नार्थ ईस्ट में भी CAA को लेकर विरोध हो रहा है. सरकार के इस फैसले को कई लोग गलत मान रहे है. इस कानून को लेकर जहां देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे है वहीं देश की राजनीति में भी यह मुद्दा काफी उछल रहा है.