104 मासूमों की मौत पर बोली मायावती, बर्खास्त हो गहलोत सरकार

ख़बरें अभी तक। कोटा के जेके लोन अस्पताल में मासूमों की मौत का आकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिसंबर 2019 तक बच्चों की मौत का आकड़ा 100 के करीब था, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 104 हो चुकी है। 104 बच्चों की मौत के मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने नाराजगी जताई और एक बार फिर गहलोत सरकार पर हमला बोला है।मायावती ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान की कांग्रेसी सरकार के सीएम गहलोत का कोटा में हुई 100 मासूम बच्चों की मौत पर अपनी कमियों को छिपाने के लिए आयदिन चोरी व ऊपर से सीनाजोरी वाले अर्थात (गैर-जिम्मेवारान् व असंवेदनशील तथा अब राजनैतिक बयानबाजी करना) यह अति शर्मनाक व निन्दनीय  है। ऐसे में कांग्रेस का लगभग 100 माओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा। बल्कि इनको तुरन्त बर्खास्त करके वहां अपने सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिये। तो यह बेहतर होगा। वरना वहां और भी माओं की कोख उजड़ सकती है।