नए साल में लखनऊ दिल्ली वाया एक्सप्रेस-वे एसी बसों का सफर होगा सस्ता

ख़बरें अभी तक। आज (मंगलवार) रात 12 बजे के बाद से लखनऊ दिल्ली वाया एक्सप्रेस-वे एसी बसों का सफर सस्ता हो होने वाला है। परिवहन निगम एक जनवरी से टिकट बुकिंग पर 15 फीसदी की छूट दे रहा है। ऑनलाइन अथवा टिकट काउंटर से टिकट लेने पर यात्रियों से टेलिस्कोपिक पद्घति से किराया लिया जाएगा। लखनऊ दिल्ली वाया एक्सप्रेस वे मार्ग पर रोजाना वोल्वो, स्कैनिया, जनरथ, एसी शताब्दी, एसी स्लीपर व पिंक बसें मिलाकर 52 बसें चल रही हैं। लखनऊ से दिल्ली की दूरी 600 किलोमीटर है।

इन बसों में एक जनवरी से प्रथम 100 किलोमीटर तक किराये में कोई छूट नहीं है। इसके बाद हर 50 किलोमीटर पर डेढ़ फीसदी के हिसाब से 15 फीसदी तक 189 रूपये किराये में छूट मिलेगी। जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक कराया है उनको भी छूट का लाभ मिलेगा। परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने बताया कि एडवांस में जिन यात्रियों ने 31 दिसंबर के बाद की यात्रा का टिकट बुक कराया है उनको सफर करने पर भी टेलिस्कोपिक पद्धति से छूट का पैसा रिफंड होगा। एडवांस में बुक टिकटों की संख्या और उनके किराये की गणना के बाद फैसला लिया जाएगा।