इस बार घर पर ही ऐसे सेलिब्रेट करें नया साल……

खबरें अभी तक। नया साल का आगाज होने वाला है। नए साल के सेलिब्रेशन के लिए ज्यादात्तर लोग बाहर जाना पसंद करते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप अपनी फैमिली के साथ घर पर ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे तो वो पल और भी यादगार हो जाएंगे। वही सबसे बड़ी बात ये है कि आप बजट रेंज में ही घर में अच्छे से इन्जॉय कर सकते है। चलिए फिर हम आपसे शेयर करते है कुछ ऐसी टिप्स जिनकी मदद से आप घर पर ही नए साल का स्वागत कर पाएंगे।

  • घर की डेकोरेशन- सबसे पहले तो आप घर को डेकोरेट करें। जिससे घर एक-एक कोने में रोशनी छा जाए।
  • स्नैक्स- घर पर ही बनाए कम समय में तैयार होने वाले स्नैक्स जिनको सिर्फ बच्चे ही नही बल्कि बढ़े भी पसंद करेंगे।
  • पार्टी ऑरेंजमेंट-घर पर ही एक छोटी सी पार्टी का आयोजन कर सकते है। जिसमें आप केवल अपने करीबियों को बुला सकते है। जिनके साथ आप नए साल का स्वागत फूल ऑन मस्ती के साथ कर पाएंगे। वहीं ये सब कम पैसों में हो जाएगा।
  • गेम्स-घर पर ही सब मिलकर कुछ इंटरेस्टिंग गेम्स खेलें। जिसमें फैमिली के सभी मेंबर्स इनवॉल्व हो सकें।
  • ड्रेसिंग-घर पर ही आप कोई थीम रखें जिसके हिसाब से आप सब ड्रेसअप होकर पार्टी का हिस्सा बन सकें।
  • फिर देखिए कितना मजा आएगा न्यू ईयर के इस सेलिब्रेशन में। जी हां,इस तरह आप नए साल पर मस्ती भी कर पाएंगे। वहीं सर्दी में आपको घर से बाहर भी नही निकलना पड़ेगा। साथ ही पूरी फैमिली के साथ मैमोरेबल मूवमेंट भी इंज्वॉय कर पाओंगे।