ख़बरें अभी तक। HAPPY NEW YEAR 2020……रात 12 बजे के बाद से नया साल शुरु हो जाएगा। नए साल में हर इंसान चाहता है उसका पूरा साल अच्छे से बिते, घर में सुख समृद्धि आए। तो आज हम आपको बताएंगे कि नए साल में घर में खुशियां लाने के लिए क्या करें…..
लक्ष्मी का वास वहां माना जाता है, जहां स्वच्छता तथा सुगंध हो। अत: रहने का स्थान तथा कार्य का स्थान स्वच्छ एवं सुगंधित हो, ऐसा प्रयत्न करना चाहिए। नए साल के पहले दिन घर को स्वच्छ करें। घर में गौमूत्र, नमक तथा फिटकरी मिलाकर नित्य पोंछा लगाना चाहिए। जिससे नेगेटिव एनर्जी उत्पन्न न हो। वस्त्रादि स्वच्छ रखने के साथ इत्र-स्प्रे इत्यादि का इस्तेमाल करना चाहिए। नए साल के पहले दिन, जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ पर पूजन-अर्चन करना चाहिए।
वर्षारंभ में कुछ अच्छा करने का संकल्प लेकर वर्षांत तक उसे पूर्ण करने का पूरा प्रयास करें। वृक्ष-पौधे लगाकर सेवा करें। अपने नक्षत्र की वनस्पति तथा राशि की वनस्पति पर यह प्रयोग अत्यंत लाभकारी होता है। स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए नित्य एक माला महामृत्युंजय की अवश्य करें। 40 दिन बाद से परिणाम दिखने प्रारंभ हो जाएंगे। जिन व्यक्तियों को कर्ज से राहत न मिल रही हो या खर्च ज्यादा हो, आवक कम हो, वे लक्ष्मीजी का कोई भी मंत्र प्रारंभ कर दें। दीपावली पर इसके हवन इत्यादि कर ऐश्वर्य, लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आर्थिक तंगी को दूर करना चाहते है तो करे ये उपाय– चांदी का लोटा लें और उसमें कच्चा दूध भरें, इसके बाद दूध में शकर, दही, घी, शहद मिलाएं। ये पंचामृत शिवलिंग पर चढ़ाएं, मंत्र ऊँ रुद्राय नम: का जाप 108 बार करें। किसी गरीब व्यक्ति को सवा पांच किलो गेहूं दान करें। पूरे साल आपके ऊपर माँ अन्नपूर्णा की कृपा रहेगी। अगर आप वैवाहिक जीवन की परेशानियों को दूर करना चाहते हैं तो करें ये उपाय, शिवलिंग पर इत्र चढ़ाएं और माता पार्वती के इन पांच नामों का उच्चारण करें।
महेश्वारी- भगवान शिव की शक्ति
शाम्भवी- शंभू की पत्नी
सत्यानादास वरुपिनी- शाश्वत आनंद
सर्ववाहना- सभी वाहनों की सवारी
आद्य- इस नाम का मतलब प्रारंभिक वास्तविकता है
उगते हुए सूर्य को ताबें के बर्तन में जल में गुड़ और सिंदूर मिलाकर अर्पित करें। यह उपाय आपकी नौकरी में कामयाबी के लिए शुभ रहेगा।
घर की महिलाओं को घर की लक्ष्मी माना जाता है और साल के पहले दिन वो क्या करती है, क्या पहनती है इसका पूरे घर पर असर पड़ता है। साल के पहले दिन घर की लेडीज को रेड कलर पहनना चाहिए। अगर आपने देखा होगा कि माँ लक्ष्मी की तस्वीर में भी वह हमेशा रेड कलर के कपड़े पहने होती हैं क्यूंकि लाल रंग समृद्धि को आकर्षित करता है। साथ ही में कलर थेरेपी के हिसाब से लाल रंग हमारे बेस चक्र से संबंधित होता है। तो लाल रंग पहनने से पूरे ही साल आपके घर में संपन्नता बनी रहेगी।