नागरिकता संशोधन कानून: राजधानी लखनऊ समेत यूपी के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

ख़बरें अभी तक। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भड़की हिंसा के बाद यूपी पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। 27 दिसंबर यानि आज फिर जुमे की नमाज है। इस बीच सोशल मीडिया पर कोई भड़काउ मैसेज वायरल न हो, इसके लिए प्रशासन ने यूपी के 15 शहरों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दी है। इसी को देखते हुए यूपी पुलिस ने राजधानी लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, सहारनपुर, बुलंदशहर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, संभल, फिरोजाबाद, मथुरा आगरा, कानपुर और सीतापुर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है।

गौरतलब है कि मेरठ और अलीगढ़ में गुरुवार रात 10 बजे से ही इंटरनेट बंद करने का आदेश दे दिया गया था। वहीं वेस्ट यूपी के संवेदनशील मुजफ्फरनगर जिले में 28 दिसंबर तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हालांकि सभी जिलों के डीएम को यह छूट दे रखी है। अगर मामला संवेदनशील और सांप्रदायिक तनाव की संभावना है, तो एहतियात के तौर पर अपने इलाके में इंटरनेट को बंद करा सकते हैं।