कजाकिस्तान में टेक ऑफ के बाद क्रैश हुआ विमान, हादसे में 14 लोगों की मौत

ख़बरें अभी तक। कजाकिस्तान में शुक्रवार सुबह बड़ा विमान हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत की खबर है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक इस विमान में क्रू मेंबर सहित 100 लोग सवार थे। सूत्रों के मुताबिक विमान ने कजाकिस्तान के अलमाटी शहर से राजधानी नुर सुल्तान के लिए उड़ान भरी थी।

बेक एयर फ्लाइट 2100 का स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 7.05 बजे टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद ही रडार से संपर्क टूट गया। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही विमान एक दो मंजिला इमारत से टकराया और क्रैश हो गया।फिलहाल रेसक्यू ऑपरेशन जारी है और विमान में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम चल रहा है।