विधायक रामकुमार गौतम के आरोप पर दुष्यंत चौटाला का बयान

ख़बरें अभी तक। चंडीगढ़: विधायक राम कुमार गौतम के आरोप पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है। दुष्यंत चौटाला का कहना हैं कि रामकुमार गौतम हमारे बुजुर्ग व सीनियर नेता है, संगठन के अंदर आकर वह अपनी बात रख सकते हैं। वहीं रामकुमार गौतम के इस्तीफे पर दुष्यंत ने कहा कि इस्तीफा पार्टी ऑफिस में अभी नहीं आया है, पार्टी के वरिष्ठ नेता उनसे मुलाकात कर गिले-शिकवे को लेकर चर्चा करेंगे।

दुष्यंत चौटाला ने कहा रामकुमार गौतम हमारे बड़े हैं मैं उनकी बातों का बुरा नहीं मानता, पार्टी संगठन के विस्तार में राम कुमार गौतम का सहयोग रहा है। जो भी ग्रीवेंस है उसे दूर किया जाएगा। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उनसे चर्चा करेंगे, यदि पार्टी को इससे नुकसान होता है तो कार्रवाई प्रदेश अध्यक्ष देखेंगे।

उनके मन में कोई बात रही होगी लेकिन मैं बुरा नहीं मान रहा। देवेंद्र बबली हमारे सदस्यता अभियान चलाने के सदस्य हैं विधायक होने के नाते वे जांच की मांग कर सकते हैं यह उनका कर्तव्य है। यदि मेरे विभाग में भी करप्शन हो रहा था तो उसे रोकना भी मेरी जिम्मेदारी है।