ठंड की चपेट में पूरा उत्तर भारत, अयोध्या में रामलला को पहनाए गए गर्म कपड़े

ख़बरें अभी तक। सर्दियों के इस मौसम में लोगों का ठंड से बुरा हाल है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में कोहरे ने ठंड बढ़ा दी है। ऐसे में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां भगवान को ठंड से बचाने के लिए उन्हें गर्म कपड़े पहचनाए गए। वाराणसी के बड़ा गणेश मंदिर में जहां देवता को रजाई ओढ़ाई गई है, वहीं उनके मूषक को भी शॉल ओढ़ाया गया।

शिव मंदिर में शिवलिंग को शॉल ओढ़ाया गया है। अयोध्या में भी राम जन्मभूमि स्थल पर रामलला को एक कंबल ओढ़ाया गया है, हालांकि मूर्ति खुले में रखी गई है। वहीं मथुरा और वृंदावन के विभिन्न मंदिरों में देव को ढंकने के लिए छोटे ऊनी स्वेटर और शॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं भक्तों के लिए अलाव जलाए जाते हैं। इस पर आचार्य समीर उपाध्याय ने कहा कि मंदिर में एक बार जब देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा के बाद स्थापना कर दी जाती है, तब उनकी देखभाल जीवित व्यक्ति की तरह किया जाता है और इसलिए उन्हें हर मौसम से बचाया जाता है।