पेट्रोल-डीजल की कीमत में शुरू हुआ बढ़ोतरी का दौर,जानें नई कीमत

खबरें अभी तक। ठीक 9 दिन बाद शुरू हुआ डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का ये दौर। जी हां, आज फिर डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं पेट्रोल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है। आज दिल्ली और कोलकाता में डीजल 15 पैसे और मुंबई और चेन्नई में डीजल 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। पिछले 2 दिन में देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ महंगा हो गया है।

वहीं इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार 20 दिसंबर 2019 को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.63 रुपये, 80.29 रुपये, 77.29 रुपये और 77.58 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पेट्रोल बेचा जा रहा है। चारों महानगर में डीजल  क्रमश: 66.34 रुपये, 69.59 रुपये, 68.75 रुपये और 70.13 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

वहीं आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू होता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।