नागरिकता संशोधित कानून को लेकर मायावती ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

ख़बरें अभी तक। लखनऊ: नागरिकता संशोधित कानून को लेकर मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने नए कानून में मुस्लिम समाज की उपेक्षा बताया। उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले से बीएसपी सहमत नहीं है। मायावती ने सरकार पर भेदभाव वाली राजनीति करने का आरोप लगाया है।

बसपा प्रमुख आगे कहती हैं कि केंद्र सरकार पाकिस्तान में की गई हिन्दुओं के साथ ज्यादिती का बदला भारत के मुस्लिमों से ले रही है, ये कदम मानवता के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में कई नेता हैं जिन्होंने हिन्दू लड़की से शादी की, वहीं केन्द्र को पाकिस्तान के मुस्लिमों से बदला लेना चाहिए, भारत के मुस्लिमों से नहीं।

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि पुलिस ने कैम्पस में घुसकर छात्रों के साथ ज्यादती की गई। जिसका संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने भी लिया है। जबकि नागरिकता संशोधित कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। मायावती ने कहा कि बीएसपी के संसदीय दल ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। वहीं यूपी विधानसभा में भी बीएसपी इस कानून के खिलाफ खुलकर आवाज उठाएगी।