जानिए इन महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

खबरें अभी तक। पेट्रोल की कीमत में आज लगातार छठे दिन गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर डीजल के दाम में कोई बदलाव दर्ज नही किया गया है। वहीं मंगलवार को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में 7 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।साथ ही आपको बता दें कि पिछले 6 दिन में दिल्ली में पेट्रोल पर 37 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई है।

वहीं इंडियन ऑयल की वेबसाइट की मानें तो मंगलवार (17 दिसंबर 2019) को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.63 रुपये, 80.29 रुपये, 77.29 रुपये और 77.58 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पेट्रोल मिल रहा है। चारों महानगर में डीजल क्रमश: 66.04 रुपये, 69.27 रुपये, 68.45 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बेचा जा रहा है।

जैसा की वाहन चालकों को तो पता ही होगा कि पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। यह पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।