Realme XT730G स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च,जानें क्या होगी कीमत

खबरें अभी तक। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी आज यानी 17 दिसंबर के दिन एक्सटी730जी (Realme XT730G) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इससे पहले इस फोन की कई रिपोर्ट लीक हुई थी, जिनसे संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्राप्त हुई थी। लीक रिपोर्ट की मानें तो  यूजर्स को इस डिवाइस में दमदार कैमरा और शानदार डिस्प्ले का सपोर्टिव दिया जाएगा। कंपनी रियलमी एक्टी730 जी के साथ रियलमी बड्स और स्टार वॉर एडिशन को भी बाजार में उतार सकती है। साथ ही कंपनी ने इस फोन को चीन में रियलमी एक्स2 के नाम से पेश किया था। रियलमी एक्सटी 730जी की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही प्राप्त होगी। तो चलिए जानते हैं एक्सटी 730जी की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में…

Realme XT 730G की भारत में संभावित कीमत– Realme XT 730G के भारतीय कीमत की तो हाल में तो कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन चीन के बाजार में इसकी कीमत की बात करें तो Realme X2 के 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 1,599 चीनी युआन यानी करीब 16,200 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,899 युआन यानी करीब 19,300 रुपये है।

Realme XT 730G की संभावित स्पेसिफिकेशन- Realme XT 730G, Realme X2 का भारतीय वर्जन है। Realme X2 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इस फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया जा रहा है वहीं इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

अगर कैमरे की बात करें तो इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप प्राप्त होगा। जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का दिया जाएगा। वहीं इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस फोन में 4000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्टिव है।